पंजाब के सबसे मशहूर कलाकार सिद्धू मूसे वाला की मौत के 2 साल बाद आज उनके घर पर फिर एक नन्हे बच्चे की किलकारी गूंजी है सिद्धू मूसे वाला के पिता का कहना है कि यह सिद्धू का ही रूप है। सिद्धू मूसे वाला की मौत के 2 साल बाद उनके माता-पिता फिर से पेरेंट्स बन गए हैं।
सिद्धू मूसे वाला के पिता बलकोर सिंह ने अपने नन्हे बच्चे की फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। उन्हें फोटो क्लिक करते समय आप बड़े बेटे सिद्धू मुसेवाला की फोटो को पीछे रखा।
जैसा की सभी को पता हि होगा की 29 मई 2022 को गोली मारकर सिधु मूसे वाला की हत्या कर दी गयी थी जिसके बाद, उनके माता पिता ने परिवार के वरिश की खातिर आईवीएफ तकनीक के माध्यम से गर्भधारण का फेसला किया और आज उनके घर में एक नन्हा सिधु पैदा हुआ है।