Finikash Loan App Review | Finikash Loan App Real or Fake?

Finikash Loan App : आज कल के इस डिजिटल समय में सभी व्यक्ति मोबाइल फ़ोन या लैपटॉप जैसे एल्क्ट्रोनिक साधन का उपयोग करते है और इन्ही डिजिटल डिवाइस में बहुत से अलग-अलग तरह के विज्ञापन भी देखने को मिलते है आज हम इसी तरह के विज्ञापन में दिखाए गए एक एप्प जिसका नाम Finikash Loan App है, जिसके बारे में लोग जाना चाहते है की क्या यह एप्प असली है या नकली।

आज का के इस डिजिटल समय में लोग विज्ञापन में दिखाए गए एप्प से लोन लेने की सोच लेते है ताकि उनको लोन आदि जैसे काम के लिए बैंक न जाना पड़े और Finikash Loan App भी एक लोन देने वाला एप्प है जिसके बारे में लोग यह जानना चाहते है की क्या यह एप्प असली है या नकली।

अगर आप भी यह जानना चाहते है की यह एप्प असली है या नकली तो आप इस पोस्ट को अंत तक पढिये गा ताकी आपको पूरी जानकारी मिल सके।

Reada More : Isha Foundation Free Rudraksh Real or Fake?

Finikash Loan App kya hai?

Finikash एक डिजिटल लोन देने वाली एक कपानी जो की आपको 5 मिनट में 1.5 लाख रूपए तक का पर्सनल लोन हाथों-हाथ देने का दावा करती है और इस एप्प को फ़िनीकेसन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा लांच किया गया है, लेकिन इस कंपनी का एप्प प्लेस्टोर पर उपलब्ध नहीं है।

विज्ञापन और एप्प के द्वारा बताई गयी जानकरी के अनुसार आप इसकी मदद से बिना किसी चीज को गिरवी रखे 5 हजार से लेकर 80 हजार रूपए तक का पर्सनल लोन बहुत हि आसानी से ले सकते है और यह एप्प दावा करता है क यह 100% सुरक्षित एप्प है, इस एप्प से लोन लेने के लिए के आपको किसी भी तरह की कागजी कारवाही करने कोई जरुरत नहीं है और इस एप्प की कस्टमर सपोर्ट 24*7 है।

Finikash Loan App se loan kaise le

इस आप से लोन लेने के लिए आपको कुछ मापदंडो को पूरा करना होगा जो की नीम्न प्रकार है:-

  • न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 60 वर्ष
  • राष्ट्रीयता भारतीय होनी चाहिए
  • सिबिल स्कोर 600+
  • एक सक्रिय बैंक खाता होना चाहिए
  • निश्चित वेतन से आय

Finikash Loan App Real or Fake?

इस एप्प के बारे में हमारे एक्सपर्ट्स द्वारा जाँच की गयी जिसके बाद हमारे सामने इस एप्प की सुरक्षा और भरोसे को लेकर कुछ मुख्य मुद्दे सामने आये जो की निम्न प्रकार है:-

  • यह एप्प गूगल प्लेस्टोर पर उपलब्ध नहीं
  • इन्टरनेट पर नकरात्मक रिव्यु
  • एप्प की विशेषताएँ और लाभ काफी अच्छी है

उपर बताये गए मुख्य मुद्दों को देखते हुए यह एप्प बिलकुल भी विश्वशनीय एप्प नहीं है और इस एप्प का इस्तेमाल करने से सावधान रहे, इस एप्प से आपको सावधान रहना चाहिए।

हमारे एक्सपर्ट्स की माने तो आप इस एप्प का बिलकुल भी इस्तेमाल न करें, इस आप से लोन लेने और इसमें निवेश करने से पहले आप इसके रिव्यु पर विचार करें।

निष्कर्ष

आज के इस शानादर पोस्ट में हमने आपको Finikash Loan App असली है या नकली इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी है हमे आशा है की आपको इसके बारे में पूरी जानकरी मिल गयी होगी और आपके मन में इस एप्प को लेकर कोई भी सवाल नहीं रहा होगा।

Leave a Comment